सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रेली निवासी उमेश्वर पिता नधीरा 23 वर्ष अपने साथी ग्राम नवाधक्की निवासी विनोद कुमार पिता सुखलाल 27 वर्ष को बाइक पर बैठाकर सोमवार की रात करीब 9 बजे प्रतापपुर की ओर से नवाधक्की जा रहे थे।
दोनों अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घाट पेंडारी की घाट से नीचे उतरे ही थे कि ढलान पर बाइक अनियंत्रित रफ्तार में हो गई और सडक़ पर खड़े लोहा लोड ट्रक से टकरा गई। हादसे (CG road accident) में ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने से दोनों का सिर फट गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना के दौरान बारिश हो रही थी, इस वजह से चारपहिया वाहन चालकों का ही आना-जाना लगा था। इस दौरान एक वाहन सवार की नजर उनपर पड़ी तो उसने चंदौरा पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
CG huge road accident: बाइक को टक्कर मार पुलिया में गिरा टैंकर, 2 युवकों की मौत, पत्नी के बर्थ-डे पर गिफ्ट लेकर लौटते हादसा पुलिस ने शवों को भिजवाया अस्पताल
सूचना (CG road accident) मिलते ही चंदौरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मौके पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर आवागमन शुरु कराया। यह भी पढ़ें
CG elephant: आधी रात 2 ग्रामीणों का दंतैल हाथी से हो गया सामना, 1 को कुचलकर मार डाला, दूसरे को सूंड से मारा धक्का