लखनपुर विकासखंड के ग्राम जमगला के 100 से अधिक ग्रामीण किराए के वाहन से मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंंचे। जनदर्शन में उन्होंने कलेक्टर को बताया कि गांव के शासकीय दुकान संचालक (CG ration shop) द्वारा हम गरीबों का पिछले 2 माह का राशन गबन कर लिया गया है।
हम लोगों को झांसे में लेकर उसके द्वारा केवल अंगूठा लगवा लिया गया, इसके बाद राशन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों को राशन नहीं मिलने से परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना कि उक्त राशन दुकान संचालक को हटाया जाए और उस पर उचित कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
Attack on police: विवाद सुलझाने पहुंचे आरक्षक पर युवक ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी भी कर दी क्षतिग्रस्त ग्रामीणों ने बताया सर्वर के नाम पर मनमानी
ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक राशन वितरण (CG ration shop) में काफी मनमानी करता है। समय पर कभी भी राशन नहीं देता है। ग्रामीण राशन के लिए सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं, लेकिन वह सर्व डाउन होने का बहाना बनाकर लोगों को परेशान करता है। यह भी पढ़ें
Akshat Agrawal murder case: आरोपी बोला- खुद को गोली मारने दिए पैसे व ज्वेलरी, 3 पिस्टल व कारतूस जब्त