सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उड़ुमकेला निवासी 25 वर्षीय एक विवाहिता 26 जून की रात अपने पड़ोसी के घर गई थी। वहां उसने शराब पी और सो गई। उसका पति बाहर काम करने गया था। इधर गांव के ही रघु माझी पिता स्व. नेगी 30 वर्ष महिला पर बुरी नजर रखता था। उसे जब पता चला कि महिला पड़ोसी के घर में है तो वह वहां पहुंच गया।
इसके बाद वह महिला को घर से उठाकर करीब 50 मीटर दूर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या (CG Rape and murder) कर दी। आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाल दिया।
यह भी पढ़ें
Video: हवस में अंधे युवक ने महिला को बेहोश कर किया बलात्कार, मौत हो गई तो ढोढ़ी में फेंक दी लाश, आक्रोशित भीड़ बोली- फांसी दो पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने की जांच
27 जून की सुबह खेत में पड़ी महिला की लाश (CG Rape and murder) देख गांव वालों ने सीतापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। महिला का सिर कुचला हुआ था तथा उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें
CG double murder case: बहुचर्चित चाचा-भतीजा हत्याकांड: 2 आरोपियों को आजीवन कारावास, गोली मारकर घर में गाड़ दी थी लाश