bell-icon-header
अंबिकापुर

CG Political news: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा- प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं, आए दिन हो रही हत्या-बलात्कार जैसी घटनाएं

CG Political news: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी जरिता लैतफलांग ने राजीव भवन में की प्रेस वार्ता, प्रदेश सरकार पर लगाए तीखे आरोप लगाते हुए सडक़ पर उतरकर आंदोलन की दी चेतावनी

अंबिकापुरSep 24, 2024 / 02:05 pm

rampravesh vishwakarma

Congress national secretary Press Conference

अंबिकापुर. CG Political news: प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन की बात करती है, लेकिन यहां कोई भी छत्तीसगढिय़ा सुरक्षित नहीं है। अभी सरकार के मात्र 9 महीना ही हुए हैं। इतने ही दिनों में 3 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना सामने आ चुकी है। आए दिन हत्या हो रही हैं। नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त बातें सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस (CG Political news) की राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के नवनियुक्त सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कही।
लैतफलांग ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सुशासन की बात (CG Political news) करते हैं। उनसे पूछना चाहती हूं की सुशासन की परिभाषा क्या है? आज न्याय का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह बलौदाबाजार हो, कवर्धा हो या सीतापुर। हर जगह आपराधिक घटनाएं हो रही हैं।
Congress national secretary Press Conference
उन्होंने कहा कि सीतापुर में आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की नृशंस हत्या (Sandeep murder case) ठेकेदार द्वारा कर दी जाती है और उसके शव को पानी टंकी की नींव के नीचे दफन कर दिया जाता है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को पकडऩे के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
प्रदेश सरकार के हाथ खून से सने हुए हैं। शासन-प्रशासन पूरी तरह से ठप हो चुकी है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, प्रदेश महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, शहरी ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: अब विधवा पत्नी ने अपने 2 मासूम बेटों के साथ आत्मदाह की दी चेतावनी

CG Political news: गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा

जरिता लैतफलांग ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के गृह जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। वे अपने गृह जिले को सुरक्षित नहीं रख सकते तो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था कैसे संभालेंगे।
उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगा पाती है तो कांग्रेस आने वाले दिनों में सडक़ पर उतरेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG Political news: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा- प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं, आए दिन हो रही हत्या-बलात्कार जैसी घटनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.