शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढऩीझरिया निवासी विकास पंडो (28) की 18 जून को ट्रक क्रमांक एनएच 01 ए 3613 की टक्कर से मौत (Death in road accident) हो गई थी। 18 जुलाई को मृतक की पत्नी ने गांधीनगर थाना पहुंची। उसने जब प्रकरण में दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी तो गांधीनगर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाकारी वाहन की पहचान नहीं हो पाई है।
मामले में अज्ञात वाहन पर अपराध दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी इंद्रमनिया का कहना है कि घटना दिवस मेरे पति की मौत ट्रक क्रमांक एनएच 01 ए 3613 की टक्कर से हो गई थी। घटनास्थल पर काफी देर तक ट्रक व पति की बाइक वहीं पर थी। इसके बावजूद भी अज्ञात पर अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
Interceptor vehicle: सरगुजा पुलिस हुई और हाइटेक, मिला आधुनिक संसाधनों से लैस इंटरसेप्टर वाहन, ये हैं खूबियां