अंबिकापुर

CG open chess: शतरंज प्रतियोगिता में अशोक व स्नेहा ने मारी बाजी, जूनियर में अमन व वर्तिका रहे विजेता

CG open chess: विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर स्व. जमुना देवी जायसवाल संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन, एमसीबी के दीपांकर को मिला सर्वश्रेष्ठ वेटरन खिलाड़ी का पुरस्कार

अंबिकापुरJul 23, 2024 / 08:16 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG open chess: विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर गांधी स्टेडियम स्थित शतरंज भवन स्व. जमुना देवी जायसवाल स्मृति संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता (CG open chess) का आयोजन किया गया। समापन मुख्य अतिथि राम कुमार सिंह संयुक्त संचालक खेल एवं युवा कल्याण सरगुजा तथा प्रमोद कुमार सिंह अधीक्षक जिला कलेक्टोरेट व देवेंद्र सिन्हा जिला खेल अधिकारी सरगुजा की मौजूदगी में हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष सीनियर वर्ग में एमसीबी जिले अशोक सिंह तथा महिला वर्ग में अंबिकापुर स्नेहा गुप्ता विजेता रहे।

शतरंज संघ के आयोजन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि रामकुमार सिंह ने शतरंज (CG open chess) को मानव जीवन से जुड़ा तथा विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए सबसे उपयुक्त खेल बताया। सभी अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एमसीबी के अशोक सिंह विजेता बने, जबकि कोरिया के शिवहरि दूसरे तथा अजय गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा अंबिकापुर के महेश सिन्हा एवं बलरामपुर के प्रदीप मंडल ने क्रमश: चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में अंबिकापुर की स्नेहा गुप्ता विजेता बनी।
वहीं शहर की ही कशिश सिन्हा ने दूसरा तथा सेजल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अब्दुल शमीम थे।
प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक की भूमिका अंजुम, मालती भगत, सुनीता राजवाड़े व योगेंद्र गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोगी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अनीश अंसारी ने निभाई, जबकि प्रतियोगिता के संयोजक शेष रतन जायसवाल थे।
यह भी पढ़ें
CG murder: मध्यप्रदेश के युवक की सरगुजा में हत्या, थप्पड़ मारने पर 2 साथियों ने ही दिया वारदात को अंजाम

जूनियर वर्ग में ये रहे विजेता

जूनियर बालक वर्ग में बलरामपुर के अमन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वरुण सोनी अंबिकापुर दूसरे तथा अंबिकापुर के ही रोहन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में वर्तिका तिवारी अंबिकापुर प्रथम, मेधांशी तिर्की अंबिकापुर द्वितीय व अनन्या रे सूरजपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
15 वर्ष बालक आयु वर्ग में हिमानीश तिर्की अंबिकापुर जबकि बालिका वर्ग में अदिति सिंह अंबिकापुर विजेता रहे। 11 वर्ष बालक आयु वर्ग में रुद्रांश यादव अंबिकापुर जबकि बालिका वर्ग में कोरिया जिले याशिका विजेता बनी।
9 वर्ष बालक आयु वर्ग में अरूप रे (सुरजपुर) बालिका वर्ग में नायशा यादव अंबिकापुर तथा 7 वर्ष बालक आयु वर्ग में अक्षत राज डांगरे अंबिकापुर व बालिका वर्ग में वैष्णवी गुप्ता अंबिकापुर विजेता बने। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ वेटरन खिलाड़ी का पुरस्कार एमसीबी के दीपांकर सेन गुप्ता को दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG road accident: घाट पेंडारी में सडक़ हादसा: बाइक सवार 2 युवकों की मौत, खड़े ट्रक से टकराते ही फट गया सिर

प्रतियोगिता समापन में ये रहे उपस्थित

प्रतियोगिता (CG open chess) समापन अवसर पर शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एसके वैष्णव, एसएसपी वर्मा, दीपेंद्र यादव, जान्हवी सिंह, कुसुम यादव, रघुनाथन अय्यर, विश्वनाथ मनियन, सुजीत जायसवाल, श्रीराम पाण्डेय, रविशंकर गुप्ता समेत काफी संख्या में खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।

Hindi News / Ambikapur / CG open chess: शतरंज प्रतियोगिता में अशोक व स्नेहा ने मारी बाजी, जूनियर में अमन व वर्तिका रहे विजेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.