शहर के विजय मार्ग निवासी दीक्षा अग्रवाल की बड़ी बहन के मोबाइल पर 13 मई को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और उसे कोरियर पहुंचाने का झांसा दिया था। इस दौरान उसे एक विशेष नंबर दिया गया और कॉल करने बोला गया था।
युवती द्वारा दिए गए विशेष नंबर पर कॉल करने पर एमएमआई कोड जनरेट होने का नोटिफिकेशन आया और उसका मोबाइल हैक (CG Online Fraud Mobile Hacked) कर लिया गया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती के वाट्सएप का उपयोग कर उसके सगे-संबंधितों को मैसेज कर पैसा भेजने का आग्रह किया गया।
CG Online Fraud: युवती को आवश्यकता है, समझकर उसके संबंधितों ने कुल 1 लाख 25 हजार रुपए दिए गए विभिन्न नंबरों व बार कोड पर भेज दिए थे। ठगी की रिपोर्ट युवती की बहन दीक्षा अग्रवाल ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।