दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटा, खर्राडांड़ निवासी बातन पंडो रविवार को शराब के नशे में था। वह पत्नी मुन्नी बाई के साथ बकरियों को लेकर खेत की ओर गया था। इस दौरान उसने पत्नी से कहा कि वह बकरियों को चराती रहे, वह घर जा रहा है।
इस पर पत्नी ने बकरियां चराने से मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने साथ रखे टांगी की बेंत से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (CG murder) हो गई।
यह भी पढ़ें
CG fraud: हैलो, मैं साइबर सेल से बोल रहा हूं, आपकी बेटी ड्रग्स के साथ पुलिस कस्टडी में है, पेमेंट कर दो छोड़ देंगे घर आकर बेटे को बताई बात
पत्नी की हत्या (Wife murder) करने के बाद वह घर लौटा और अपने बेटे से कहा कि तुम्हारी मां को मार डाला हूं। टांगी की बेंत से पीटने के बाद उसे धक्का दे दिया तो मार गई। यह बात सुनकर बेटा खेत में पहुंचा तो देखा कि मां की मौत हो चुकी है। यह भी पढ़ें
CG ration card: 15 अगस्त के बाद 28 हजार परिवारों को राशन मिलना हो जाएगा बंद! ये है वजह