scriptCG murder: बकरी चराने से मना करने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर आकर बेटे से बोला- तुम्हारी मां को मार दिया हूं | CG murder: Wife brutally murdered and told to son- I have killed your mother | Patrika News
अंबिकापुर

CG murder: बकरी चराने से मना करने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर आकर बेटे से बोला- तुम्हारी मां को मार दिया हूं

CG murder: मामूली बात पर अपने ही अपनों का कर रहे कत्ल, शराब के नशे में धुत पति ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

अंबिकापुरAug 06, 2024 / 07:11 pm

rampravesh vishwakarma

CG murder
अंबिकापुर. CG murder: इन दिनों मामूली बात पर अपने ही अपनों का कत्ल (CG murder) कर रहे हैं। अधिकांश वारदातें शराब के नशे में होने की वजह से हो रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से सामने आया है। रविवार को पति ने पत्नी की इस बात पर हत्या (CG murder) कर दी कि उसने बकरी चराने से मना कर दिया था। फिर खेत की ओर से घर आकर उसने बेटे से कहा कि तुम्हारी मां को मार दिया हूं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटा, खर्राडांड़ निवासी बातन पंडो रविवार को शराब के नशे में था। वह पत्नी मुन्नी बाई के साथ बकरियों को लेकर खेत की ओर गया था। इस दौरान उसने पत्नी से कहा कि वह बकरियों को चराती रहे, वह घर जा रहा है।
CG murder
इस पर पत्नी ने बकरियां चराने से मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने साथ रखे टांगी की बेंत से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (CG murder) हो गई।
यह भी पढ़ें
CG fraud: हैलो, मैं साइबर सेल से बोल रहा हूं, आपकी बेटी ड्रग्स के साथ पुलिस कस्टडी में है, पेमेंट कर दो छोड़ देंगे

घर आकर बेटे को बताई बात

पत्नी की हत्या (Wife murder) करने के बाद वह घर लौटा और अपने बेटे से कहा कि तुम्हारी मां को मार डाला हूं। टांगी की बेंत से पीटने के बाद उसे धक्का दे दिया तो मार गई। यह बात सुनकर बेटा खेत में पहुंचा तो देखा कि मां की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
CG ration card: 15 अगस्त के बाद 28 हजार परिवारों को राशन मिलना हो जाएगा बंद! ये है वजह

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

मां का शव देखकर बेटा फफक पड़ा और उसने मामले की सूचना दरिमा पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर खेत से शव बरामद किया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG murder: बकरी चराने से मना करने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर आकर बेटे से बोला- तुम्हारी मां को मार दिया हूं

ट्रेंडिंग वीडियो