सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भदवाही निवासी सीता 16 जून को घर में परिजनों को बिना बताए रात 11 बजे कहीं चली गई थी। दूसरे दिन घर के पास कुछ दूरी पर पेड़ पर युवती की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली थी। परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी।
परिजन का आरोप था कि घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई नहीं करने से नाराज रौतिया समाज के लोगों ने शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था। एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया था। वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारी को हटा दिया गया था।
प्रेमी ने शादी करने से कर दिया था इनकार
मामले में पुलिस ने आरोपी मृतका के प्रेमी उदयपुर के ग्राम कलचा निवासी जयंत ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मृतका व आरोपी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना दिवस जयंत युवती को साथ लेकर गया था। युवती उससे शादी करना चाहती थी लेकिन युवक उससे सिर्फ जिस्मानी रिश्ता (Illegal relation) रखना चाहता था। युवती के कहने पर उसने शादी से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाराज युवती ने घर से कुछ दूरी पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत कार्रवाई कर जेल दखिल कर दिया है।