अंबिकापुर

CG Liquor ban: लाठी-डंडा लेकर निकलीं महिलाएं, बोलीं- हडिय़ा-दारू छोड़ दो, अब बेचने-पीने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

CG Liquor ban: गांव में शराबबंदी को लेकर बनाई गई पेसा समिति, गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामसभा आयोजित कर शराब बनाते, बेचते व पीते पकड़े जाने पर 5 हजार देना होगा जुर्माना

अंबिकापुरSep 25, 2024 / 03:56 pm

rampravesh vishwakarma

Women came out rally

अंबिकापुर. CG Liquor ban: मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत चैनपुर की महिलाओं ने गांव में नशाबंदी का ऐलान किया है। सोमवार को महिलाओं ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया। इस दौरान महिलाओं ने बोतल हांडी फोड़ दो, हडिय़ा दारू छोड़ दो के नारे भी लगाए। इसके लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। शराब बनाने एवं सेवन करने पर 5 हजार रुपए जुर्माना (CG Liquor ban) लगाया जाएगा।
गांव में बनाई गई पेसा समिति के अध्यक्ष जयमान एक्का ने बताया कि गांव को नशामुक्त (CG Liquor ban) बनाने के लिए आयोजित ग्राम सभा में तय किया गया है कि गांव में शराब, हडिय़ा बनाते और बेचते हुए एवं पीते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्तियों से 5000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा।
Women came out rally in Chainpur village
गांव में किराना दुकानों में महुआ, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा, तम्बाकू इत्यादि बेचना प्रतिबंधित किया जा रहा है। कोई दुकानदार प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बेचते हुए पकड़ा जाता है तो संबंधित दुकानदार से 5000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Latest Jewellery fraud: नकली हार देकर असली सोने की अंगूठी और चेन ले गए बंटी-बबली, ज्वेलर्स संचालक के उड़े होश

बनी निगरानी समिति, सदस्य सिर्फ महिलाएं

नशा मुक्ति (CG Liquor ban) से संबंधित बनाए गए नियम कानून का पालन करवाने और निगरानी के लिए महिलाओं द्वारा नशामुक्ति निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति की सदस्य केवल महिलाएं हैं और उन्हें नशामुक्ति से संबंधित समस्त प्रकार के कार्य को करने का अधिकार दिया गया है।
CG liquor ban
Women came out rally
नशामुक्ति निगरानी समिति की महिलाएं आवश्यकता पडऩे पर आबकारी विभाग के पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की सहायता इत्यादि भी ले सकेंगी।

यह भी पढ़ें

SECL latest news: शक्कर कारखाना के सीईओ को एसईसीएल ने भेजा नोटिस, कहा- 7 दिन में खाली कर दें आवास, वरना बलपूर्वक करेंगे कार्रवाई

CG Liquor ban: प्रशासन-पुलिस को भी दी निर्णय की जानकारी

नशामुक्ति निगरानी समिति में अध्यक्ष मीना एक्का, उपाध्यक्ष अनसतसिया लकड़ा, सचिव छुमी एक्का, सह सचिव बिलीचेना एक्का शामिल हैं। गांव में लिए गए निर्णय की जानकारी एसडीएम सीतापुर, तहसीलदार राजापुर तथा थाना प्रभारी सीतापुर को पेसा अध्यक्ष के साथ निगरानी समिति द्वारा दे दी गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG Liquor ban: लाठी-डंडा लेकर निकलीं महिलाएं, बोलीं- हडिय़ा-दारू छोड़ दो, अब बेचने-पीने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.