scriptCG incident: रक्षाबंधन पर पति से जिद कर मायके गई थी महिला, पहुंचते ही हो गई मौत, लगा ये आरोप | CG incident: women died who went to in-laws in Rakshabandhan | Patrika News
अंबिकापुर

CG incident: रक्षाबंधन पर पति से जिद कर मायके गई थी महिला, पहुंचते ही हो गई मौत, लगा ये आरोप

CG incident: 2 दिन पहले ही महिला बस में बैठकर पहुंची थी मायके, इसी बीच मायके से पति के पास आया फोन, इधर मायके वालों ने पति पर मारपीट करने का लगाया आरोप

अंबिकापुरAug 13, 2024 / 08:59 pm

rampravesh vishwakarma

Cg incident

xr:d:DAF1nQ4ZFzs:3698,j:1645363754907390341,t:24040606

अंबिकापुर. CG incident: रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पति से जिद कर एक महिला अपने मायके गई थी। इसी बीच उसकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। मायके वालों ने उसे फोन कर बताया कि उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत (CG incident) हो गई। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावांरावां निवासी हेमा कुशवाहा पति प्रदीप कुशवाहा (30) की मायके में अचानक तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पति ने पुलिस को बताया कि 7 साल से हेमा गैंगरीन की बीमारी से पीडि़त थी, उसका इलाज चल रहा था।
Cg incident
रक्षाबंधन पर अपने मायके जाने के लिए वह 10 अगस्त को जिद कर रही थी। उसने बीमारी का हवाला देकर उसे मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने उसे मायके जाने के लिए पटना बस स्टैंड में बस में बैठा दिया था। इसी बीच 12 अगस्त को ससुर ने उसे फोन कर जानकारी दी कि हेमा का तबियत बिगड़ (CG incident) गई है।
यह भी पढ़ें
ACB raid in BEO office: प्यून से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीईओ ऑफिस का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत

ससुर ने उससे ये भी कहा कि हेमा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना पर पति अंबिकापुर अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

Hindi News / Ambikapur / CG incident: रक्षाबंधन पर पति से जिद कर मायके गई थी महिला, पहुंचते ही हो गई मौत, लगा ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो