गौरतलब है कि मैनपाट के कंडराजा गांव में लंबे समय से हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। हर वर्ष हाथियों द्वारा यहां ग्रामीणों के मकान को ध्वस्त किया जाता था। ऐसे में शासन द्वारा यहां के ग्रामीणों के लिए पक्के मकानों की कॉलोनी बना दी गई है, ताकि हाथियों से उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो।
इस कॉलोनी में पहाड़ी कोरवा, पंडो व मझवार जनजाति के लोग रह रहे हैं। शनिवार की रात करीब 9 बजे हाथियों का दल ग्राम कंडराजा स्थित कॉलोनी के पास पहुंचा। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण सुरक्षित ठिकाना ढूंढने लगे।
इसी बीच 45 वर्षीय महिला रिझो बाई हाथियों से बचने छत पर जाने सीढिय़ां चढऩे लगी और फिसलकर जमीन पर गिर गई। गिरने से उसके सीने सहित शरीर में अंदरुनी चोटें आईं।
यह भी पढ़ें
Video: सड़क पर पहुंचे 14 हाथी तो भागने लगे लोग, किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने खींचे फोटो