bell-icon-header
अंबिकापुर

CG Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से डोड़की नदी उफान पर, सरकारी शराब दुकान में घुसा पानी…

CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से डोड़की नदी उफान पर है। वहीं भारी बारिश के चलते सरकारी शराब दुकान में नदी का पानी का घुस गया है।

अंबिकापुरAug 10, 2024 / 05:25 pm

चंदू निर्मलकर

CG Heavy Rain

CG Heavy Rain: बगीचा क्षेत्र में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते अब आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। खबर है कि भारी बारिश के बाद जिले के बगीचा ब्लॉक का घाघीया नाले पर बना रपटा टूटकर अलग हो गया है, जिसके चलते गांव की कई बस्तियां टापू में तब्दील हो गई हैं। मुख्य मार्ग से कई मोहल्लों का संपर्क टूट गया है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: द्रोणिका और चक्रवात से बदला मौसम, IMD ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश की दी चेतावनी

CG Heavy Rain: इधर दूसरी ओर खबर है कि बगीचा के डोड़की नदी भी भारी बारिश के बाद उफान पर है। नदी में पानी के उफान के चलते बगीचा डोड़की नदी के किनारे संचालित हो रही सरकारी शराब दूकान भी बाढ़ की चपेट में आ गई है। जानकारी के मुताबिक शराब दुकान में पानी घुस जाने के कारण शराब की बोतलें पानी मे डूब गई और शराब की बोतलें फूट भी गईं।

Hindi News / Ambikapur / CG Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से डोड़की नदी उफान पर, सरकारी शराब दुकान में घुसा पानी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.