अंबिकापुर

CG health system: महिला का इलाज कराने 2 दिन तक लाए अस्पताल, डॉक्टर बोले- घर ले जाओ, मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा

CG health system: महिला की पुत्री का कहना कि पहले दिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ंने घर भेज दिया, दूसरे दिन बिना देखे लौटाया, उसी शाम मां की तबियत बिगड़ी और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

अंबिकापुरJul 30, 2024 / 01:25 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG health system: मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 3 दिन के भीतर दूसरी लापरवाही सामने आई है। रविवार की शाम को महिला की मौत के बाद उसके परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही (CG health system) का आरोप लगाकर हंगामा मचाया। दरअसल महिला को 2 दिन तक उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया था। तीन दिन पूर्व भी सूरजपुर के एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजन ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया था। दोनों ही मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच की बात कही जा रही है।

शहर के दर्रीपारा निवासी शांति मरावी पति चमारो मरावी (55) को उल्टी व कमजोरी की शिकायत पर परिजन शनिवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए थे। यहां इमरजेंसी डॉक्टर ने महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर ले जाने कहा।
महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर रविवार की दोपहर भी परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पर उसे भर्ती नहीं किया गया और चिकित्सक द्वारा कहा किया कि गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा है, ठीक हो जाएगी, घर ले जाओ। परिजन चिकित्सक की बात मानकर उसे घर ले गए। शाम करीब 7.30 बजे महिला अचानक घर में बहोश हो गई।
परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CG health system) लाए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अगर मेरी मां गंभीर थी तो छुट्टी क्यों दिए

मृतका की बेटी का कहना है कि मां की तबियत खराब होने पर हमलोग शनिवार को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। अगर मेरी मां की स्थिति ज्यादा खराब थी तो शनिवार को चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज क्यों नहीं किया गया। वहीं रविवार की दोपहर भी हमलोग लेकर मां को आए थे।
इसके बावजूद भर्ती कर पूरी तरह से इलाज नहीं किया गया। केवल डॉक्टर द्वारा यह कहा गया कि तुम्हारी मां ने शराब पी रखी है, गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा है। जबकि तबियत खराब होने के कारण मेरी मां ने काफी दिनों से शराब नहीं पी थी।
यह भी पढ़ें
CG hospital: नोजल से नहीं हो रही थी ऑक्सीजन की सप्लाई, नर्सों को कई बार बुलाया लेकिन नहीं आईं, मरीज की तड़पकर मौत

परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा

मृतका की बेटी व उसके परिजन ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को शांत कराया।
CG health system

चार दिन के अंदर दूसरी घटना

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत के बाद परिजन द्वारा इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाने की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व चार दिन पूर्व सूरजपुर जिला अस्पताल से रेफर होकर आए एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजन ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा दोनों मामले की जांच कराए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसूता मां व बच्चे की मौत, परिजन ने किया हंगामा

मामले की कराएंगे जांच

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सिविल सर्जन जेके रेलवानी का कहना है कि महिला को किन परिस्थिति मेें चिकित्सक द्वारा भर्ती नहीं किया गया, यह जांच का विषय है। परिजन दो दिन से उसे अस्पताल ला रहे थे। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाता है कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG health system: महिला का इलाज कराने 2 दिन तक लाए अस्पताल, डॉक्टर बोले- घर ले जाओ, मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.