गौरतलब है कि सरगुजा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के गांधी स्टेडियम में ड्यूज बॉल की 3 टी-20 प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। पहली प्रतियोगिता स्कूल लेवल, दूसरी प्रतियोगिता कॉलेज लेवल तथा तीसरी प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर होगी।
इसमें स्कूल स्तरीय व कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पिता स्व. एमएस सिंहदेव की स्मृति में कराई जा रही है। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया।
स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता पहले नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। फिर अंतिम चार टीमों के मध्य लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से 2 टॉप की टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। सिंहदेव ने लगाए शानदार चौके
प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने खेल ध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने भी उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया। अंत में सिंहदेव ने अपने पूर्व परिचित अंदाज में हाथ में बल्ला थामा और शानदार चौके लगाए।
प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने खेल ध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने भी उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया। अंत में सिंहदेव ने अपने पूर्व परिचित अंदाज में हाथ में बल्ला थामा और शानदार चौके लगाए।
इस अवसर पर राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पीसीसी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, शैलेष सिंह सीतापुर, सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।