अंबिकापुर शहर के सदर रोड में राजा सोनी की जगदंबा आभूषण भंडार स्थित है। 20 जून को 2 युवक दुकान में पहुंचे और दोनों ने 17.800 ग्राम का सोने का हार पसंद किया। हार की कीमत 1.46 लाख रुपए थी। हार पसंद आने पर एक युवक ने अपने गले से चेन निकालकर उसे बदलने को कहा।
चेन का वजन 22.400 ग्राम था, उसमें हॉलमार्क भी लगा था। दुकान संचालक राजा सोनी ने चेन की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपए बताई। इसके बाद दोनों युवक उसे चेन देकर हार (CG gold fraud) ले गए। जाते समय उन्होंने ज्वेलरी दुकान संचालक से कहा कि वे दो दिन बाद आकर रुपए देकर चेन वापस ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Video: दुकान का ताला तोडक़र 4 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर, चोरी करते सीसीटीवी में 3 नकाबपोश कैद
चेन की जांच की तो निकला नकली, उड़े होश
दोनों युवकों ने दो दिन बाद आकर हार की कीमत देकर सोने की चेन अपना वापस ले जाने की बात कही थी। दो दिन बाद जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो दुकान संचालक द्वारा चेन की शुद्धता की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि उक्त हॉलमार्क लगा सोने की चेन नकली है। इसके बाद संचालक राजा सोनी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। यह भी पढ़ें
ACB arrested ASI: एसीबी की टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रुपए