अंबिकापुर

CG Girl raped: तुम्हे रानी बनाकर रखूंगा कहकर बनाया शारीरिक संबंध, प्रैग्नेंट हुई तो करा दिया गर्भपात, फिर बोला- अब नहीं करूंगा शादी

CG Girl raped: युवक द्वारा शादी की बात से इनकार किए जाने के बाद युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरOct 03, 2024 / 08:40 pm

rampravesh vishwakarma

Rape accused arrested

अंबिकापुर. CG Girl raped: एक युवक ने युवती को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी करने की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बनाया। पिछले 16 महीने से वह उससे बलात्कार (CG Girl raped) कर रहा था। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया था। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। युवती द्वारा दबाव बनाए जाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा। इससे क्षुब्ध युवती ने 5 सितंबर को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि युवती की जान पहचान 1 वर्ष पूर्व शहर से लगे ग्राम भि_ीकला निवासी संजय राजवाड़े से हुई थी। आरोपी द्वारा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया गया। इस दौरान वह 4 अपै्रल 2023 से 12 अगस्त 2024 तक उसका दैहिक शोषण (CG Girl raped) करता रहा। इस बीच पीडि़ता गर्भवती हो गई।
Rape accused arrested
पीडि़ता की गर्भवती होने की जानकारी जब युवक को हुई तो उसने गर्भपात (Raped and abortion) कराने की सोच ली। फिर 4 जुलाई 2023 को उसका गर्भपात करा दिया था। इसक बाद युवक ने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया और उससे बात चीत करना तक बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज डकैती कांड: मोनू का भाई सोनू निकला मास्टर माइंड, गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्य गिरफ्तार

CG Girl raped: जान से मारने की देने लगा धमकी

युवक द्वारा इनकार किए जाने के बाद पीडि़ता (CG Girl raped) द्वारा शादी करने के लिए दबाव डाला गया। इस पर युवक उसे जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। परेशान होकर पीडि़ता ने 5 सितंबर को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG Girl raped: तुम्हे रानी बनाकर रखूंगा कहकर बनाया शारीरिक संबंध, प्रैग्नेंट हुई तो करा दिया गर्भपात, फिर बोला- अब नहीं करूंगा शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.