गौरतलब है कि युवती की जान पहचान 1 वर्ष पूर्व शहर से लगे ग्राम भि_ीकला निवासी संजय राजवाड़े से हुई थी। आरोपी द्वारा युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया गया। इस दौरान वह 4 अपै्रल 2023 से 12 अगस्त 2024 तक उसका दैहिक शोषण (CG Girl raped) करता रहा। इस बीच पीडि़ता गर्भवती हो गई।
पीडि़ता की गर्भवती होने की जानकारी जब युवक को हुई तो उसने गर्भपात (Raped and abortion) कराने की सोच ली। फिर 4 जुलाई 2023 को उसका गर्भपात करा दिया था। इसक बाद युवक ने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया और उससे बात चीत करना तक बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें