13 वर्षीय बालिका 9 जून को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने एक गांव में गई थी। शादी कार्यक्रम में आरोपी लडक़े भी आए थे। बालिका देर रात को अन्य सहेलियों के साथ वापस घर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में बाइक अड़ाकर 2 लडक़ों ने उन्हें रोक लिया। फिर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए।
यहां दोनों ने उससे बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद दोनों मोबाइल से बात कर 2 अन्य दोस्तों को भी वहां बुलाया। फिर दोनों ने भी उससे बलात्कार किया। सामूहिक बलात्कार (CG gangrape) की घटना से पीडि़ता बेहोश हो गई। बेहोश होने पर आरोपी उसे जंगल में ही छोडक़र फरार हो गए।
दूसरे दिन पीडि़ता पहुंची घर
बेहोशी की हालत में रातभर पीडि़ता जंगल में ही पड़ी रही। इधर डर से उसकी सहेलियों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी और अपने-अपने घर चली गईं। वहीं पीडि़ता को दूसरे दिन सुबह जब होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंची। घर पहुंचने पर वह गुमसुम रह रही थी। यह देख पीडि़ता की मां ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना (CG gangrape) की जानकारी दी। यह भी पढ़ें
तेरी बहन के घर छोड़ देंगे कह कर छात्रा को चार दोस्त उठा ले गए, उसके बाद पहले कार में, फिर गोवा में कई दिन किया गैंगरेप