सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर, नानदमाली निवासी लगभग 3 दर्जन महिलाओं से गांव के ही आनन्द गुप्ता, पसवन्ती गुप्ता व उनकी पुत्री द्वारा खेती-किसानी करने के नाम पर छलपूर्वक 30 हजार से 50-60 हजार रुपए तक लोन निकलवा लिया।
लोन की रकम निजी बैंकों से मिलने के बाद उन्होंने उक्त रकम को अपने पास रख लिया कि इसे खेती-किसानी में लगाएंगे। गांव से पहुंची महिलाओं निर्मला बखला, पूनम बखला, पुष्पा बखला, राम बाई, फेको, मनुल बखला, श्याम कुंवर, लवांगो, प्रियंका श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव, हीरामोती, खैरी, नोहारी, प्रभा, रामपति बखला,
संत कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि आनन्द गुप्ता, उसकी पत्नी व पुत्री ने उन्हें संयुक्त रूप से बताया कि अलग-अलग समूह के नाम पर किसी का 1 वर्ष पूर्व तो किसी का 6 माह, 3 माह पूर्व लोन निजी बैंकों से निकलवाया गया है।
लोन की रकम निकालने के पूर्व किसी ने अंगूठा लगाया तो किसी ने दस्तखत किया, लेकिन लोन की राशि उनके हाथ में नहीं दी गई। कब किस समूह का गठन किया गया, यह भी उन्हें पता नहीं है। न ही समूह की किसी बैठक में वे शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें
CG gold fraud: दुकानदार को नकली चेन देकर 1.46 लाख का सोने का हार ले गए 2 युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना