लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 9 में ऐसा ही एक संगवारी मतदान केंद्र देखने को मिला। यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 188 माध्यमिक शाला संकुल स्त्रोत केंद्र दरिमा बाहर से सुसज्जित नजर आ रहा है। स्वीप सरगुजा के द्वारा मतदाताओं के स्वागत एवं अभिनंदन के बोर्ड लगाए गए हैं।
बड़ी बात यह है कि इस संगवारी मतदान केंद्र को दरिमा में स्थित मां महामाया हवाई अड्डा अंबिकापुर की थीम पर बनाया गया है। यहां ठिनठिनी पत्थर का परिदृश्य भी देखने को मिलेगा। प्रवेश द्वार से बिछे रेड कारपेट व अंदर तक की गई सजावट ने इस मतदान केंद्र का स्वरूप बदल दिया है।
रंग-बिरंगे चुनई चिरई का आकर्षक चित्रण भी यहां देखने को मिलेगा। मतदान के लिए प्रेरित करने रंगोली भी बनाई गई है। इस मतदान केंद्र में आज गांव के नौ पारा-टोला के ग्रामीण महिला-पुरूष मतदान करने के लिए पहुंचेंगे।
मतदान केंद्र में वोटर सेल्फी जोन भी
मतदान केंद्र में आकर्षक वोटर सेल्फी जोन भी बनाया गया है। मतदान करने के बाद मतदाता यहां सेल्फी लेकर अन्य लोगों को संदेश दे सकते हैं कि उन्होंने मतदान में हिस्सेदारी निभाई है, वे भी मतदान करें।
शत-प्रतिशत मतदान के लिए ‘बहनी, दीदी अऊ सियानी, वोट करहि सब बिहानी’ ‘युवा नारी और किसान, मिल-जुलकर करें मतदान’ जैसे संदेश का उल्लेख किया गया है।
इस बूथ पर 1007 मतदाता करेंगे मतदान
संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 188 माध्यमिक शाला संकुल स्त्रोत केंद्र दरिमा में कुल मतदाताओं की संख्या 1007 है। जनपद पंचायत अंबिकापुर के सीईओ सेंगर ने बताया कि इस मतदान केंद्र में झूमरपारा, झुरकालपारा, तालाबपारा, टिकरापारा, भुरकालपारा, इन्द्रानगर, कलोनीपारा, स्कूलपारा और बाजारपारा के मतदाता आज 17 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें चुनावी शोर थमा, अब डोर-टू-डोर घूमेंगे प्रत्याशी, शराब दुकानों में 2 दिन के लिए लगा ताला
इस बूथ पर 1007 मतदाता करेंगे मतदान
संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 188 माध्यमिक शाला संकुल स्त्रोत केंद्र दरिमा में कुल मतदाताओं की संख्या 1007 है। जनपद पंचायत अंबिकापुर के सीईओ सेंगर ने बताया कि इस मतदान केंद्र में झूमरपारा, झुरकालपारा, तालाबपारा, टिकरापारा, भुरकालपारा, इन्द्रानगर, कलोनीपारा, स्कूलपारा और बाजारपारा के मतदाता आज 17 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र का आकर्षण देखने के लिए आसपास के ग्रामीण अभी से पहुंच रहे हैं। इन्हें मतदान तिथि को आवश्यक रूप से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार होने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।