अंबिकापुर

CG crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 ट्रॉली बैग के साथ रैन बसेरा में रुके थे 2 युवक, पहुंच गई पुलिस, किया गिरफ्तार

CG Crime: युवकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, दोनों का बैग चेक किया तो मिला 4.40 लाख का सामान, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

अंबिकापुरAug 16, 2024 / 09:07 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन कोतवाली पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों ट्रॉली बैग व लगेज बैग में गांजा रखकर (CG crime) प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में रूके थे। दोनों बनारस जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई। तस्कर उक्त गांजा ओडि़शा से लेकर बस से अंबिकापुर पहुंचे थे। जब्त गांजे की कीमत 4.40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
15 अगस्त को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 2 गांजा तस्कर (CG crime) भारी मात्रा में गांजा रखकर प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में रूके हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर उनके पास रखे ट्रॉली बैग व एक अन्य बैग की तलाशी ली तो 22 किलो गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
जब्त गांजे की कीमत 4.40 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के साहबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम तियरा मचवन निवासी दिनेश पासवान उर्फ छोटन पिता निठोहर पासवान (30) व प्रदीप पासवान उर्फ अलोक पिता मिश्री पासवान (20) को गिरफ्तार (CG crime) किया है।
यह भी पढ़ें
Huge road accident: कांवरियों से भरी पिकअप कंटेनर से टकराई, 2 महिला समेत 3 की मौत, 18 घायल, 6 की हालत नाजुक

दोनों को भेजा गया जेल

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (CG crime) कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक केके यादव, प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता व संजय तिवारी शामिल रहे।
CG crime

ओडिशा से खरीदकर लाए थे गांजा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांजा ओडिशा से खरीदकर लाए थे और बस से अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां से बनारस जाने वाले थे। इसके लिए अंबिकापुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरा में रूक कर बनारस जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
CG murder news: कंबल हटाकर देखा तो खून से लथपथ पड़ी थी नानी, नाना से पूछा तो बोला- मैंने ही मार डाला

वन अमले को बाइक में लटका मिला 15 किलो गांजा

इधर मैनपाट के ग्राम बरडांड व कंडराजा में 14 अगस्त की रात साढ़े 10 बजे विचरण कर रहा था। वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों की निगरानी करते हुए मार्ग से गुजर रहे लोगों को सतर्क करते हुए रोक भी रहा था। इस दौरान एक युवक लाल रंग की बाइक क्रमांक सीजी 15 ईए 0976 में उक्त रास्ते से जा रहा था।
जिसे वन अमला ने रोक कर आगे न जाने की सलाह दी। इसी बीच युवक ने बाइक खड़ी की और मोबाइल में बात करने के बहाने वहां फरार हो गया। बाइक सवार युवक जब वापस नहीं लौटा तो वन अमले ने बाइक के दोनों ओर लटके झोले की तलाशी ली। झोले में गांजा भरा हुआ था। (CG crime)
इसके बाद वन अमला ने दो झोला गांजा कमलेश्वरपुर पुलिस को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि झोले में करीब 12 से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है।

Hindi News / Ambikapur / CG crime: स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 ट्रॉली बैग के साथ रैन बसेरा में रुके थे 2 युवक, पहुंच गई पुलिस, किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.