अंबिकापुर

CG bulldozer: होटल ढहाने 6 बुलडोजर और पुलिस फोर्स लेकर पहुंचा प्रशासन, फिर कर दिया जमींदोज

CG bulldozer: शहर के नमनाकला शनि मंदिर से लगे 70 डिसमिल जमीन पर किया गया था अतिक्रमण, अपर कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने की कार्रवाई

अंबिकापुरJul 28, 2024 / 08:01 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG bulldozer: शहर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम शहर के नमनाकला स्थित होटल मिलन जोन को ढहाने 6 बुलडोजर (CG bulldozer) व पुलिस फोर्स लेकर पहुंची। फिर प्रशासन ने पूरा होटल ढहाकर 70 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। अलसुबह जब आस-पास के लोगों की सुबह जब नींद खुली तो देखा कि क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील था।

नमनाकला में शनिदेव मंदिर के पास नजूल की जमीन पर शहर के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर ‘होटल मिलन जोन’ का निर्माण कराया गया था। वर्ष 2018 में अवैध कब्जे के व्यवस्थापन हेतु आवेदन भी दिया गया था। आवेदन राज्य सरकार ने खारिज कर दिया गया था। इसके बाद बेजा-कब्जा हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस भी दिया गया था।
बेजा-कब्जा स्वयं नहीं हटाए जाने पर रविवार सुबह प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की। जिला प्रशासन की टीम द्वारा 5-6 बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने सुबह 5 बजे अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एसडीएम, तहसीलदार, निगम कमिश्नर, आरआई पटवारी व पुलिस जवान पहुंचे।
इसके बाद टीम ने होटल के भीतर सो रहे कर्मचारियों को बाहर निकाला और चारों तरफ से जेसीबी लगाकर होटल-अहाता समेत पूरा निर्माण तोड़ दिया गया। उक्त कार्रवाई से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
CG bulldozer

23 जुलाई को चस्पा किया था नोटिस

प्रशासनिक अमले ने 23 जुलाई को बेजा कब्जा हटाने का नोटिस भी चस्पा किया था। सुबह होटल से सामानों को बाहर निकालने के लिए कब्जाधारियों को कुछ समय भी दिया गया। सामानों को हटाए जाने के बाद बुलडोजर से होटल के कमरों, लॉन एवं अहाते को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें
Encroachment on CSPDCL land: विद्युत विभाग की जमीन पर कब्जा, कैसे होगा 132/33 केव्ही अतिरिक्त फीडर का विस्तार? बढ़ेगा बिजली संकट

व्यवस्थापन का किया गया था आवेदन

एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा नमनाकला में 2017-18 में अवैध कब्जा कर व्यवस्थापन के लिए आवेदन भी दिया था। उनके आवेदन को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया था।
CG bulldozer
इसी बीच कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था। मौके पर होटल और लॉन का संचालन किया जा रहा था। करीब 70 डिसमिल जमीन को प्रशासनिक अमले ने कब्जा मुक्त कराया है।

शाम को नोटिस, सुबह कार्रवाई

होटल संचालक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की शाम को नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद हमलोग कुछ समझ पाते कि रविवार की सुबह 5 बजे से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। सामान अंदर ही पड़ा था। जल्दबाजी में हटाने के दौरान कई सामान को नुकसान हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG bulldozer: होटल ढहाने 6 बुलडोजर और पुलिस फोर्स लेकर पहुंचा प्रशासन, फिर कर दिया जमींदोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.