सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवराडांड़ निवासी मुनेश्वर एक्का ने अपने घर के बगल में सैप्टिक टैंक निर्माण के लिए गड्ढा खोदवाया था। वह बारिश के पानी से लबालब भरा गया था। सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे मुनेश्वर का 13 वर्षीय बेटा प्रताप एक्का व 12 वर्षीय भतीजा विराट लकड़ा पिता मोहन लकड़ा दोनों सेप्टिक टैंंक के गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे थे।
टैंक में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों डूबने लगे। इस दौरान प्रताप ने आवाज लगाई तो आस-पास मौजूद लोग दौडक़र वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाल लिया। जबकि विराट डूब (CG big incident) चुका था।
यह भी पढ़ें
Commits suicide: मोबाइल के लिए 12वीं की छात्रा ने दे दी जान, पिता ने कहा था- कॉलेज में पढऩे लगोगी तो खरीद दूंगा विराट की हो गई थी मौत
लोगों ने दोनों को जब टैंक से बाहर निकाला तो विराट बेहोश था। उसकी सांसे चल रही थी। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रताप की जान बच गई। यह भी पढ़ें
CG murder: बकरी चराने से मना करने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर आकर बेटे से बोला- तुम्हारी मां को मार दिया हूं