अंबिकापुर

CG big incident: सैप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में भरा था पानी, नहाने लगे 2 मौसेरे भाई, एक की डूबकर मौत

CG big incident: सैप्टिक टैंक के गड्ढे में भरा था बारिश का पानी, मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता था मृतक, घटना के दौरान मृतक के मौसा-मौसी व बहन गए थे बाजार

अंबिकापुरAug 06, 2024 / 09:15 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG big incident: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की दोपहर रिश्ते के 2 मासूम भाई सैप्टिक टैंक निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में नहा (CG big incident) रहे थे। इस दौरान डूब जाने से एक बालक की मौत हो गई। दूसरे को लोगों ने डूबते देखा तो उसे किसी तरह बाहर निकाला। इससे उसकी जान बच गई। घटना के दौरान मृतक के मौसा-मौसी व बहन सीतापुर गए थे।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवराडांड़ निवासी मुनेश्वर एक्का ने अपने घर के बगल में सैप्टिक टैंक निर्माण के लिए गड्ढा खोदवाया था। वह बारिश के पानी से लबालब भरा गया था। सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे मुनेश्वर का 13 वर्षीय बेटा प्रताप एक्का व 12 वर्षीय भतीजा विराट लकड़ा पिता मोहन लकड़ा दोनों सेप्टिक टैंंक के गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे थे।
टैंक में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों डूबने लगे। इस दौरान प्रताप ने आवाज लगाई तो आस-पास मौजूद लोग दौडक़र वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाल लिया। जबकि विराट डूब (CG big incident) चुका था।
यह भी पढ़ें
Commits suicide: मोबाइल के लिए 12वीं की छात्रा ने दे दी जान, पिता ने कहा था- कॉलेज में पढऩे लगोगी तो खरीद दूंगा

विराट की हो गई थी मौत

लोगों ने दोनों को जब टैंक से बाहर निकाला तो विराट बेहोश था। उसकी सांसे चल रही थी। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रताप की जान बच गई।
यह भी पढ़ें
CG murder: बकरी चराने से मना करने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या, घर आकर बेटे से बोला- तुम्हारी मां को मार दिया हूं

मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता था विराट

घटना के समय मुनेश्वर अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ किसी काम से सीतापुर गया था। सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे। मृतक विराट लकड़ा ग्राम पंचायत रजौटी का रहने वाला था। वह ग्राम भवराडांड़ में अपने मौसी के घर रहकर पिछले 4 साल पढ़ाई कर रहा था।

Hindi News / Ambikapur / CG big incident: सैप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में भरा था पानी, नहाने लगे 2 मौसेरे भाई, एक की डूबकर मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.