पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले निमेश को पीलिया हुआ था। पहले बलरामपुर के लोकल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। वहां जब उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो 5 दिन पहले रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर एडिशनल एसपी को नहीं बचा पाए।
बिलासपुर के भी रह चुके हैं एएसपी
निमेश बरैया बिलासपुर जिले के भी एडिशनल एसपी (CG ASP passed away) रह चुके हैं। जबकि रायपुर में आजाक चौक थाने के सीएसपी के रूप में उनकी पोस्टिंग थी। वे काफी मिलनसार पुलिस अधिकारी माने जाते थे। जिस जिले में उनकी पोस्टिंग रही, लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे। यह भी पढ़ें
CG health: महिला स्वास्थ्य कर्मी का नदी पार करते तस्वीर वायरल, कंधे पर लटके बॉक्स में है बच्चों की वैक्सीन