सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। इधर मृतक के पुत्र ने बताया कि पापा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।
गांधी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास ट्रक, कार समेत अन्य गाड़ियां रेड सिग्नल देख कर खड़ी थीं। जबकि एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर शहर के मिशन चौक निवासी 46 वर्षीय संजीत गुप्ता खड़ा था। सिग्नल ग्रीन होते ही सभी गाड़ियां (CG Accident) आगे बढ़ने लगीं, इसी दौरान उसने वहां से गुजर रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे छलांग लगा दी।
गांधी चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल के पास ट्रक, कार समेत अन्य गाड़ियां रेड सिग्नल देख कर खड़ी थीं। जबकि एसपी बंगला के सामने डिवाइडर पर शहर के मिशन चौक निवासी 46 वर्षीय संजीत गुप्ता खड़ा था। सिग्नल ग्रीन होते ही सभी गाड़ियां (CG Accident) आगे बढ़ने लगीं, इसी दौरान उसने वहां से गुजर रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे छलांग लगा दी।
CG Accident: आत्महत्या की आशंका
इससे वह ट्रक के नीचे कुचल (Road accident) गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पीछे खड़े कार सवार व्यक्तियों ने उसे पहिए के नीचे कूदते देख लिया था, इस वजह से यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया होगा। यह भी पढ़ें
Chhattisgarh Suicide: लड़की थी 16 की, लड़का 17 का, प्रेम किया लेकिन डर गए कि जमाना जीने न देगा, लगा ली फांसी