भाजपा नेता रोशन गुप्ता के आरोप के अनुसार ग्राम भवराड़ांड़ निवासी ७७ वर्षीय मतवार पिता भकुर्रा के नाम पर 30 दिसम्बर २०२१ को 50 क्विंटल धान बेचा गया था। उसके अगले दिन 31 दिसम्बर को उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजन द्वारा उसका रीति-रिवाज के अनुसार 4 जनवरी 2022 को तीज नहान का कार्यक्रम किया गया और उसी दिन मृत किसान के नाम पर खऱीदी केन्द्र प्रभारी द्वारा 100 क्विंटल धान खरीदी की गई। खरीदी केंद्र प्रभारी ने सहकारी बैंक से मिली भगत कर मृत व्यक्ति के खाते से धान की राशि भी आहरित कर ली है।
भाजपा नेता ने एसडीएम विवेक अनमोल टोप्पो से मामले की शिकायत करते हुए खरीदी केंद प्रभारी पर आरोप लगाया है कि आखिर मृत व्यक्ति के नाम पर धान खरीदी कैसे हो गई। इसकी जांच करते हुए मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
खरीदी केंद्र प्रभारी का ये है कहना
सीतापुर धान खरीदी केंद के प्रभारी श्रीकांत गुप्ता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा कि किसान का उस तारीख को धान खरीदने का टोकन था, इसलिए मेरे द्वारा धान खरीदा गया।
एसडीएम बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीएम विवेक अनमोल टोप्पो ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा शिकायत (Complaint) की गई हैं जिसकी जांच की जाएगी। खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।