scriptVideo: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर शहर में जमकर मन रहा जश्न, ढोल-नगाड़े के साथ हुई आतिशबाजी | Celebrations in city on the appointment of TS Singhdeo as deputy CM | Patrika News
अंबिकापुर

Video: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर शहर में जमकर मन रहा जश्न, ढोल-नगाड़े के साथ हुई आतिशबाजी

TS Singhdeo made Deputy CM: कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, रात में दीवाली की तरह फूटे पटाखे, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाईं मिठाइयां

अंबिकापुरJun 29, 2023 / 04:37 pm

rampravesh vishwakarma

TS Singhdeo made Deputy CM

Celebrations in Congress office and Ghadi chowk Ambikapur

अंबिकापुर. TS Singhdeo made Deputy CM: विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया है। इसे लेकर उनके गृह जिले सरगुजा व अंबिकापुर में जश्न का माहौल है। डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबर बुधवार की रात जैसे ही अंबिकापुर पहुंची, सिंहदेव के पैतृक निवास कोठीघर में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दीं तथा जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने टीएस बाबा जिंदाबाद व राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जश्न का दौर गुरुवार को भी चलता रहा। दोपहर को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इजहार किया गया।

कांग्रेस हाईकमान द्वारा टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर सरगुजा में खुशी का माहौल है। इस संबंध में सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष टीएस सिंहदेव के भतीजे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सरगुजा संभाग के लोगों व प्यार व आशीर्वाद से संभव हो पाया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m50da
अब तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है। सरगुजा की 14 सीटों पर इस बार कांग्रेस की कमजोर होती पकड़ पर उन्होंने कहा कि हमेशा उन्होंने पार्टी के लिए लगन से काम किया। हमें उम्मीद है कि आज भी उनके मन में पार्टी के लिए स्थान और सम्मान है, पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पण है, उसे देखते हुए वे काम करते रहे हैं और करते रहेंगे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m50df
यदि फील्ड की बात है तो वहां जाकर लोगों के साथ मिलेंगे तो परिस्थितियां बदलेंगी और सफलता भी मिलेगी। श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बनाए जाने से सिर्फ सरगुजा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लोग खुश हैं।
TS Singhdeo made Deputy CM
कांग्रेस के सरगुजा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि टीएस सिंहदेव की मेहनत व काबिलियत का सम्मान मिला है। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लगातार अच्छा काम किया और कर रहे हैं।

Video: शादी के 24 घंटे पहले होटल में संभ्रांत परिवार के दूल्हे की फांसी पर लटकती मिली लाश, बेड पर पड़ा था पिस्टल


जगह-जगह हो रही आतिशबाजी
सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा के बाद जिले में जगह-जगह जश्न का माहौल है। बुधवार की रात से शुरु हुआ जश्न का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। दोपहर को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सैकड़ों की संख्या में सिंहदेव के समर्थक व कार्यकर्ता जुटे। यहां उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
इसके बाद घड़ी चौक पर ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए जमकर आतिशबाजी की। टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर में नहीं होने के कारण पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को फूलमालाओं से लाद दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / Video: टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर शहर में जमकर मन रहा जश्न, ढोल-नगाड़े के साथ हुई आतिशबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो