ये भी पढ़े : नर्सरी में साड़ी पर पड़ी नजर, पास गए तो शरीर की जगह ये चीज देख उड़ गए होश, पहुंची पुलिस फिर… घायल को संजीवनी की मदद से तत्काल अस्पताल (Causes of road accident) भेजा गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए भिजवाया। मासूम व नाबालिग की मौत से उनके घरवाले सदमे में हैं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ से लगे ग्राम सरनाडीह निवासी दिलीप १६ वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे- 3967 पर घर के कही 4 वर्षीय सत्यम व अपने दोस्त 16 वर्षीय मुड़वार राम को बैठाकर सोमवार की सुबह घूमने निकला था।
ये भी पढ़े : दिल दहला देने वाला सड़क हादसा : पति के हो गए 2 टुकड़े, पत्नी व मासूम बेटे की भी दर्दनाक मौत वह काफी तेज गति से बाइक (Causes of road accident) चला रहा था, इसी बीच शंकरगढ़ पावर हाउस के पास सड़क किनारे लगे डिवाइडरों से बाइक टकराते हुए खेत में घुस गई। हादसे में दिलीप और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुड़वार राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़े : दो ट्रकों में नहीं देखी होगी ऐसी भीषण भिड़ंत, उड़ गए परखच्चे, दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत, गैसकटर से काटकर निकाला गया बाहर
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा अस्पताल
गंभीर रूप से घायल (Road accident) मुड़वार राम को इलाज के लिए तथा दिलीप व सत्यम के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इधर घटना के बाद से मृतकों के परिजन में मातम पसर गया है।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा अस्पताल
गंभीर रूप से घायल (Road accident) मुड़वार राम को इलाज के लिए तथा दिलीप व सत्यम के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इधर घटना के बाद से मृतकों के परिजन में मातम पसर गया है।