शहर के विक्टोरिया पब्लिक स्कूल में कुछ दिन पूर्व फेयरवेल कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों द्वारा चार पहिया वाहनों में खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र कार से बाहर निकलकर स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी नाबालिगों को परिजनों के सामने जमकर फटकार लगाई। नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने बताया कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे। सभी स्टंटबाज नाबालिगों को परिजनों के साथ तलब किया गया था। सभी को फटकार लगाई गई है और साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने चेतावनी भी दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें चर्च से घर जाने निकली छात्रा की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता बोला- परेशान करता था युवक
पुलिस कर रही कार्रवाई, लेकिन नाबालिगों में डर नहीं
पिछले कुछ दिनों से नाबालिगों के आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के मामले बढ़ गए हैं। हालांकि पुलिस भी नाबालिगों के अपराध के संबंध में सख्त दिख रही है।
पुलिस पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद नाबालिगों द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व गैंगवार का भी वीडियो हुआ था वायरल
शहर में नाबालिगों द्वारा उत्पात मचाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व निजी स्कूल के छात्रों द्वारा गैंगवार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
कुछ दिन पूर्व गैंगवार का भी वीडियो हुआ था वायरल
शहर में नाबालिगों द्वारा उत्पात मचाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व निजी स्कूल के छात्रों द्वारा गैंगवार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने संबंधितों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। इसी बीच एक और वीडियो छात्रों द्वारा स्टंट करने का वायरल हो रहा है।