अंबिकापुर

Video: स्कूटी सवार महिला, बहू व पोते की हत्या करने युवक ने चढ़ा दी थी कार, सीसीटीवी फुटेज देख कांप जाएगी रूह

0 घटना से एक दिन पूर्व महिला ने सावधानी पूर्वक कार चलाने की दी थी समझाइश, युवक ने महिला को देख लेने की दी थी धमकी, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरMay 07, 2024 / 08:16 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. साढ़े 3 माह पूर्व तेज रफ्तार कार सवार युवक ने स्कूटी सवार महिला, उसकी बहू व मासूम पोते को टक्कर मार दी थी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। दरअसल घटना से एक दिन पूर्व महिला ने युवक को कार धीरे चलाने की समझाइश दी थी। इस दौरान युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। इसके अगले ही दिन युवक ने हत्या करने की नीयत से कार से उन्हें कुचलने का प्रयास किया था।

शहर के हॉस्पिटल रोड मणिपुर निवासी सुभाषचंद्र अग्रवाल की पत्नी ओमनी अग्रवाल, बहू व मासूम पोता को 15 जनवरी को सफारी स्टॉर्म कार क्रमांक सीजी 15 डीई-5101 ने टक्कर मार दी थी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार, केनापारा हाल मुकाम कुंडला सिटी अंबिकापुर निवासी नवीन गुप्ता 23 वर्ष के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। इसी बीच पीडि़त परिवार ने घटनास्थल के आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा।
पीडि़त परिवार के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पाया कि युवक द्वारा हत्या की नीयत से जान-बूझकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने साढ़े 3 माह बाद आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

आरोपी ने एक दिन पूर्व ही दी थी धमकी

कार की टक्कर से घायल पीडि़ता ओमनी अग्रवाल ने अपने बयान में बताया कि 14 जनवरी को उसने आरोपी को तेज कार चलाते देख सावधानी पूर्वक ड्राइव करने की समझाइश दी थी। इससे गुस्साए युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।
दूसरे ही दिन उसने देखा कि महिला अपनी बहू व पोते के साथ स्कूटी पर जा रही है तो प्लान के अनुसार उसने सामने से तेज रफ्तार में आकर हत्या की नीयत से उन्हें कुचलने का प्रयास किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Video: स्कूटी सवार महिला, बहू व पोते की हत्या करने युवक ने चढ़ा दी थी कार, सीसीटीवी फुटेज देख कांप जाएगी रूह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.