अंबिकापुर

तेज रफ्तार कार ने घर बाइक सवार कॉलरीकर्मी को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, घर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

Car accident: बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था कॉलरीकर्मी, पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरAug 18, 2020 / 02:00 pm

rampravesh vishwakarma

Accident Demo pic

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के जरही में सोमवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कॉलरीकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कॉलरीकर्मी गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर तड़प रहा था। (Car accident)
आस-पास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मंगलवार की सुबह पीएम पश्चात उसका शव परिजन को सौंपा गया। इधर पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सूरजपुर जिले के न्यू शक्तिनगर जरही निवासी फूल सिंह पिता महेश सिंह गोंड़ 34 वर्ष भटगांव कोल माइंस में कार्यरत था। सोमवार की रात करीब 8 बजे वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवाई-9841 से ग्राम कपसरा से घर लौट रहा था।
वह जरही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 13 एएच-4683 ने उसे टक्कर मार दी। (Car accident)

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सिर के बल सडक़ पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे तत्काल भटगांव अस्पताल पहुंचाया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार चालक गिरफ्तार
सडक़ हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने कार चालक विनोद कुमार को पकडक़र पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। कार चालक रायगढ़ से बनारस की ओर जा रहा था। (Collery worker death)

परिजनों में पसरा मातम
सडक़ हादसे में कॉलरीकर्मी की मौत (Death in car accident) की खबर जब उसके परिजन को लगी तो वे अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया। युवा कॉलरीकर्मी की मौत से उसके कॉलोनी में भी शोक की लहर है।

Hindi News / Ambikapur / तेज रफ्तार कार ने घर बाइक सवार कॉलरीकर्मी को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, घर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.