सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलईधार निवासी उदय दास पिता सुन्दर दास उम्र 24 वर्ष व विशाल दास पिता सत्यनारायण दास उम्र 25 वर्ष दोनों दोस्त थे। दोनों शनिवार को बाइक से किसी काम से ग्राम मंगारी स्थित बस स्टैंड गए थे। दोनों रात को यहां से वापस लौट रहे थे।
इसी बीच देर रात को एनएच-43 पर ग्राम बालमपुर के पास सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में उछलते हुए सडक़ पर सिर के बल जा गिरे।
हादसे में उदय दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल दास को गंभीर चोट आई थी। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक विशाल को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में पसरा मातम
पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को दोनों युवकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर गमगीन माहौल में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। युवकों की मौत से उनके परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है।