वहां से गुजर रहे डॉक्टर (Doctor) ने अपने निजी एंबुलेंस (Ambulance) से सड़क पर तड़प रहे घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। इधर कार सवार युवक पुलिया के नीचे से कार निकालने घंटों मशक्कत करते रहे।
शहर से लगे ग्राम अजिरमा निवासी संदीप व बंटी नामक युवक शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे नशे में धुत होकर कार क्रमांक सीजी 04 ए-6506 से तेज रफ्तार में न्यू बस स्टैंड की ओर से कन्या परिसर स्कूल की ओर आ रहे थे।
कन्या परिसर स्कूल मोड़ के पास उन्होंने सामने से मवेशियों को लेकर पैदल आ रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार पुलिया के नीचे जा घुसी। हादसे (Car accident) में बतौली के ग्राम गहिला निवासी एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोट आई। कार सवार (Car rider) पुलिया के नीचे ही एक्सीलेटर दबाकर कार को निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।
डॉक्टर ने घायल को भेजा अस्पताल
हादसे के दौरान ही ड्यूटी कर लौट रहे डॉ. अर्पण सिंह ने घायल को सड़क पर तड़पता देखा उन्होंने अपनी कार रोक दी। फिर डॉक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां घायल का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीण मवेशी खरीदकर अपने घर ले जा रहे थे।
जर्जर है सड़क, वाहनों का भी है दबाव
गौरतलब है कि कन्या परिसर स्कूल से होकर गुजरने वाला बिशुनपुर मार्ग तथा जिस जगह पर हादसा (Accident) हुआ वह पुलिया काफी जर्जर है। इसके अलावा इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ गया है।
कम दूरी तय करने के चक्कर में लोग इस सड़क (Road) का उपयोग करते हैं। वाहन चालक तेज रफ्तार में इस मार्ग पर गाडिय़ां चलाते हैं, ऐसे में कई बार हादसा हो चुका है।