अंबिकापुर

बड़े व्यवसायी ने फुटपाथ से 250 रुपए वाला कंबल खरीदा 150 में, पकड़ी गई 5 लाख की चोरी, 4 गिरफ्तार

Thieves gang arrested: शहर के 2 थोक व्यवसायियों के गोदाम (Godown) से लगातार हो रही थी कपड़े की चोरी, थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपियों को पकडऩे व्यवसायी खुद बने ग्राहक, 2 चोर और 2 खरीदार को पुलिस ने भेजा जेल

अंबिकापुरDec 23, 2022 / 09:06 pm

rampravesh vishwakarma

Cloths thieves gang arrested

अंबिकापुर. Thieves gang arrested: कपड़े के 2 थोक व्यवसायी के गोदाम से करीब ५ लाख रुपए के कपड़ा चोरी के मामले में पुलिस ने 2 चोर व 2 खरीदार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी व्यवसायी के गोदाम से कंबल, चादर सहित अन्य कपड़ा चोरी कर औने-पौने दामों पर फेरीवाले और फुटपाथ वालों को बेच देते थे। पीडि़त व्यवसायियों ने खुद ग्राहक बनकर फुटपाथ पर फेरी वालों से 10 कंबल व चार चादर खरीदी तो पता चला कि उक्त सामान उनके गोदाम से ही चोरी गई है। इसके बाद पुलिस मुख्य चोरों तक पहुंची। पुलिस ने इनके पास से काफी संख्या में चोरी के कपड़े, ९ हजार रुपए नकद सहित कुल 5 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

शहर बसंत लाल गली निवासी मुकेश अग्रवाल का गणपति इंटरप्राइजेज नाम से थोक कपड़े की दुकान है। इनके गोदाम से कुछ दिन पूर्व छत का ग्रिल उखाडक़र चोरों ने कपड़े की चोरी की थी। गोदाम से लगातार चोरियां हो रही थीं लेकिन व्यवसायी को पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच व्यवसायी ने वहां से गोदाम खाली कर दूसरे स्थान पर ले गए।
इसी बीच ब्रह्म रोड में रतीराम तारा चंद के गोदाम से भी चोरी की घटना सामने आने पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
इधर दोनों व्यवसायियों के गोदाम से करीब 5 लाख रुपए के कपड़े की चोरी से पशोपेश में थे। व्यवसायियों ने रिपोर्ट तो दर्ज करा दी लेकिन ये खुद ही आरोपियों की खोजबीन में लग गए। अंतत: इन्होंने ही आरोपियों का सुराग पुलिस को दिया।

ग्राहक बनकर खरीदे कंबल व चादर
पीडि़त व्यवसायियों को बाजार से जानकारी मिली थी कि जो चादर आप २२० रुपए में बेच रहे हैं, वही फुटपाथ पर फेरीवालों के पास 150 रुपए में मिल रही है। इसके बाद पीडि़तों ने ग्राहक बनकर फुटपाथ पर बेच रहे व्यवसायियों से 10 कंबल व 4 चादर की खरीदी की। व्यवसायियों ने अपना सामान पहचान लिया।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पहले 3 खरीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शहर के ही राजेश प्रजापति व कल्लू अग्रवाल से कंबल व चादर खरीद कर बेच रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिकनिक स्पॉट पर शाम को अचानक पहुंच गई पुलिस, नजारा देख 13 लोगों को किया गिरफ्तार


फेरीवालों के कब्जे से सामान बरामद
पुलिस ने चोरी के मामले में शहर के जोड़ा पीपल निवासी राजेश प्रजापति पिता महावीर प्रजापति व ब्रह्म रोड निवासी कल्लू अग्रवाल पिता रौनक अग्रवाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी क ीबात स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि चोरी करने के बाद सारा सामान उन्होंने बाबू खान एवं नासिर खान निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश के दर्रीपारा स्थित किराए के गोदाम में छिपाकर रखा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी के मामले में राजेश प्रजापति, कल्लू अग्रवाल व खरीददार बाबू खान व नासिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिऱदौसी, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, भोजराज पासवान,
विजय रवि, महिला आरक्षक शांति, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, कुंदन सिंह, शिव राजवाडे, इदरीश खान, धीरज सिंह, चंचलेश सोनवानी, मोती केरकेट्टा, धनेश्वर पैकरा व आरक्षक चालक हरी यादव शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / बड़े व्यवसायी ने फुटपाथ से 250 रुपए वाला कंबल खरीदा 150 में, पकड़ी गई 5 लाख की चोरी, 4 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.