अंबिकापुर

Bus-Tractor accident: एनएच पर बस-ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 5 यात्री समेत 6 लोग घायल, रायपुर जाते समय हुआ हादसा

Bus-Tractor accident: जशपुर से यात्रियों को रायपुर के लिए निकली थी रॉयल बस, कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर लमगांव के पास रात में हुई दुर्घटना

अंबिकापुरNov 28, 2024 / 02:46 pm

rampravesh vishwakarma

accidental bus

अंबिकापुर। गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर बतौली-रघुनाथपुर के बीच ग्राम लमगांव के पास यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस व ट्रैक्टर में बुधवार की रात जबरदस्त भिड़ंत (Bus-Tractor accident) हो गई। हादसे में बस में सवार 5 यात्री समेत 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस व ट्रैक्टर के सामने के हिस्से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
Accidental tractor
जशपुर से यात्रियों को लेकर रॉयल बस क्रमांक सीजी 06 एचबी-4924 बुधवार की शाम रायपुर के लिए निकली थी। बस गुमला-कटनी नेशनल हाइवे (Bus-Tractor accident) पर स्थित सरगुजा जिले के लमगांव में रात करीब 10 बजे पहुंची थी।
Bus-tractor accident
Injured tractor driver
इसी दौरान सेंट्रिंग प्लेट लोड ट्रैक्टर से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। तेज टक्कर से बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए, वहीं ट्रैक्टर चालक को भी गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें

Supari killer arrested: सुपारी लेकर हत्या करने वाला आरोपी 8 साल बाद झारखंड से गिरफ्तार, बोला- नहीं मिले 50 हजार रुपए

Bus-Tractor accident: घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के बाद लमगांव वासियों व राहगीरों द्वारा घायल बस यात्रियों व ट्रैक्टर ड्राइवर को एंबुलेंस बुलाकर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। यहां उनका (Bus-Tractor accident) इलाज जारी है।

Hindi News / Ambikapur / Bus-Tractor accident: एनएच पर बस-ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत, 5 यात्री समेत 6 लोग घायल, रायपुर जाते समय हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.