खलासी के शव को 15 घंटे बाद हाइड्रा वाहन से बस को खींचे जाने के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि मृतक व चालक शराब के नशे में धुत थे, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
राजधानी यात्री बस क्रमांक सीजी 15 बी एबी-0371 का चालक अनिल कुमार ग्राम देवरी का निवासी है। सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह खलासी ककना के ग्राम बघिमा निवासी 35 वर्षीय हल्कू के साथ बस लेकर अपने घर देवरी जा रहा था। रात में आराम करने के बाद उसे अगले दिन बुकिंग लेकर निकलना था।
रास्ते में ग्राम देवरी के रपटा पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में बस के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक का एक पैर टूट गया।
घायल चालक को तो बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन खलासी का शव वाहन के नीचे दबे होने की वजह से रात में नहीं निकाला जा सका। इधर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हाइड्रा की मदद से निकाला जा सका शव
मंगलवार की सुबह पुलिस ने हाइड्रा मंगाया। फिर हाइड्रा से बस को उठवाकर लगभग 15 घंटे से दबे मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि चालक व खलासी ने बतौली में शराब का जमकर सेवन किया था, इसकी वजह से ये हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।