scriptBreaking : नशे में थे ड्राइवर-खलासी तो पुलिया के नीचे पलट गई बस, 15 घंटे बाद निकाली गई लाश | Bus overturned under the bridge, cleaner death | Patrika News
अंबिकापुर

Breaking : नशे में थे ड्राइवर-खलासी तो पुलिया के नीचे पलट गई बस, 15 घंटे बाद निकाली गई लाश

क्लीनर की दबकर दर्दनाक मौत, चालक का पैर टूटा, बस लेकर रात्रि विश्राम करने घर जा रहा था चालक, सुबह निकलना था बुकिंग में

अंबिकापुरJun 26, 2018 / 04:33 pm

rampravesh vishwakarma

Bus accident

Bus accident

बतौली. बरगीडीह मार्ग पर ग्राम देवरी के रपटा पर सोमवार की रात राजधानी यात्री बस अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई व चालक का एक पैर टूट गया था। बस खाली थी और चालक उसे लेकर अपने घर जा रहा था, उसे अगले दिन बुकिंग पर निकलना था।
खलासी के शव को 15 घंटे बाद हाइड्रा वाहन से बस को खींचे जाने के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि मृतक व चालक शराब के नशे में धुत थे, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

राजधानी यात्री बस क्रमांक सीजी 15 बी एबी-0371 का चालक अनिल कुमार ग्राम देवरी का निवासी है। सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह खलासी ककना के ग्राम बघिमा निवासी 35 वर्षीय हल्कू के साथ बस लेकर अपने घर देवरी जा रहा था। रात में आराम करने के बाद उसे अगले दिन बुकिंग लेकर निकलना था।
Dead body of cleaner
रास्ते में ग्राम देवरी के रपटा पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में बस के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक का एक पैर टूट गया।
घायल चालक को तो बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन खलासी का शव वाहन के नीचे दबे होने की वजह से रात में नहीं निकाला जा सका। इधर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हाइड्रा की मदद से निकाला जा सका शव
मंगलवार की सुबह पुलिस ने हाइड्रा मंगाया। फिर हाइड्रा से बस को उठवाकर लगभग 15 घंटे से दबे मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि चालक व खलासी ने बतौली में शराब का जमकर सेवन किया था, इसकी वजह से ये हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Breaking : नशे में थे ड्राइवर-खलासी तो पुलिया के नीचे पलट गई बस, 15 घंटे बाद निकाली गई लाश

ट्रेंडिंग वीडियो