राजहंस बस क्रमांक सीजी 15 डीआर 1235 बिहार के पटना से बारात लेकर वापस अंबिकापुर आ रही थी। वह रविवार की रात करीब 2.30 बजे शहर के आकाशवाणी चौक के पास पहुंची ही थी।
इधर तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 एनआर 9218 शहर के नवापारा की ओर से आकाशवाणी चौक पर पहुंची और बस से उसकी तेज भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कार सवार शहर के गुदरी चौक निवासी 30 वर्षीय रिशु सिन्हा सहित 5 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि कार में महिलाएं भी सवार थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बस किया जब्त
इधर कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाकारी राजहंस बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद घायल किस अस्पताल में गए, इसका पता नहीं चल सका है। हादसे को लेकर दिनभर शहर में चर्चा का बाजार गर्म रहा। अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं कराया गया है।
पुलिस ने बस किया जब्त
इधर कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाकारी राजहंस बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद घायल किस अस्पताल में गए, इसका पता नहीं चल सका है। हादसे को लेकर दिनभर शहर में चर्चा का बाजार गर्म रहा। अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं कराया गया है।