सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर, सूरजपुर व प्रेमनगर से यात्रियों को लेकर जनता बस क्रमांक सीजी 29 बी- 0106 गुरुवार की सुबह बिलासपुर जा रही थी। बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
बस प्रेमनगर-तारा होते हुए अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर तारा घाटी के पास पहुंची ही थी कि अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कोयला लोड हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमएच -7845 ने उसे पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस व हाइवा (Bus accident) दोनों रेलिंग तोड़ते हुए सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गए।
हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। उनके सिर, हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई थीं।
यह भी पढ़ें
CG bus accident: तेज रफ्तार बस ने ट्रक को मारी टक्कर, खलासी समेत 2 की मौत, 7 यात्री भी घायल