सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनमेरा के घुटरापारा निवासी इग्नासियूस खलखो 28 वर्ष ग्राम केरजू स्थित सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। वह कुनमेरा में अपने निर्माणाधीन मकान में 3 फरवरी की रात सोया था, कुछ दूरी पर उसकी मां भी सोयी थी।
पूरा धान न बिकने का मान रहा था कारण
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस वर्ष गिरदावरी में उसका रकबा काफी घट गया था। पहले वह 300 बोरा धान बेचता था लेकिन इस बार मात्र 27 बोरा ही बेच पाया था।
सोते समय उतारा मौत के घाट
कंप्यूटर ऑपरेटर से नाराज आरोपी रूधन बुधवार की रात करीब 11 बजे उसके निर्माणाधीन मकान में पहुंचा। यहां उसने देखा कि इग्नासियूस सो रहा है। इसके बाद उसने अपने साथ लाए टांगी से सिर पर 3 प्रहार कर मौत के घाट (Murder) उतार दिया था।