अंबिकापुर

Brutal murder: पत्थर से सिर और चेहरा कुचल कर भाभी की कर दी नृशंस हत्या, बनाकर रखा था पत्नी

Brutal murder: 6 माह पहले ही भाभी को भगाकर लाया था आरोपी देवर, शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम, दोनों शराब पीने के थे आदी

अंबिकापुरJan 14, 2025 / 06:09 pm

rampravesh vishwakarma

Police on the spot

अंबिकापुर/लखनपुर. लखनपुर थाना के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेन्दू घाट निवासी एक युवक ने पहले भाभी को भगाकर रिश्ते को शर्मसार किया। फिर 6 माह बाद 12 जनवरी की रात को शराब के नशे में पत्थर से सिर व चेहरे पर हमला कर उसकी हत्या (Brutal murder) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मानकुंवर पति देवचंद दास उम्र 42 वर्ष पुलिस चौकी कुन्नी क्षेत्र के ग्राम तेन्दूघाट की रहने वाली थी। 6 माह पूर्व मानकुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर पत्नी (Brutal murder) के रूप में रखा था। इधर उसका पति उसे छोडक़र बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था।
दोनों शराब पीने के आदी थे और नशे की हालत (Brutal murder) में आए दिन झगड़ा-विवाद करते थे। 12 जनवरी की रात को विष्णु दास शराब पीकर घर आया और मानकुंवर के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। वह डर से घर से भाग गई, इसके बाद भी वह उसके साथ मारपीट करता रहा।
इसके बाद उसे पीटते हुए घर के अंदर लाया और पत्थर से सिर व चेहरे पर हमला कर मौत (Brutal murder) के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विष्णु मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Car-truck accident: कार-ट्रक भिड़ंत में विधायक, उनकी पत्नी व 2 पुत्रियों समेत 7 घायल, कुंभ जाते समय हुआ हादसा

दूसरा देवर पहुंचा, तब चला पता

सोमवार की सुबह 7.30 बजे मृतका का दूसरा देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी हुई है और चेहरे और सिर में गंभीर चोट (Brutal murder) के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

High voltage drama: Video: भाजपा नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्यकर्ताओं को छुड़ाने जमीन पर लेट गए, टीआई को दी धमकी, पूर्व CM ने कसा तंज

Brutal murder: मिले खून के छींटे

कुन्नी चौकी प्रभारी एसआई मनोज सिंह ने बताया कि दोनों देवर-भाभी थे। पिछले 6 माह से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। विष्णु ईंट भ_े में काम करता है। रविवार को उसे मजदूरी की रकम मिली थी।
इसके बाद वह शराब पीकर घर आया और पत्नी (Brutal murder) बनाकर रखी भाभी के साथ मारपीट करने लगा। मानकुंवर जान बचाने घर के बाहर इधर-उधर भाग रही होगी, इसकी वजह से घर व बाहर कई जगहों पर खून के निशान मिले हैं।

Hindi News / Ambikapur / Brutal murder: पत्थर से सिर और चेहरा कुचल कर भाभी की कर दी नृशंस हत्या, बनाकर रखा था पत्नी

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.