ये भी पढ़े: घर के बाहर खून व घसीटने के निशान देख कुएं तक पहुंचा पति, यहां झांककर देखा तो उड़ गए होश
शहर के महामाया पहाड़ी के ऊपर गर्दनपाठ इलाके में सोमवार को स्थानीय ग्रामीण गर्दनपाठ तालाब में मछली पकड़ रहे थे। पास से ही तेज बदबू आ रही थी। पहले तो उन्होंने सोचा कि कोई जानवर मरा होगा, लेकिन पास जाकर देखा तो एक बोरा बंधा पड़ा था।
ये भी पढ़े: 3 दिन से घर से गायब युवती की जंगल में मिली लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
दूसरे स्थान पर हत्या किए जाने की आशंका
जिस स्थान पर लाश फेंकी गई है। वहां लगभग मुख्य सड़क से 20 फीट गहरी खाई है और वह स्थान गर्दनपाठ तालाब से लगा हुआ है। बदमाशों ने कहीं दूसरे स्थान पर हत्या कर शव के टुकड़े कर दो बोरे में डालकर फेंका है।
बदमाशों ने युवक को काफी बेदर्दी से मारा है। बॉडी से सिर, कंधे से लगे दोनों हाथ व कमर से नीचे धारदार हथियार से काटा गया है। बदमाशों ने लाश को कई टुकड़ोंं में कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही एसपी टीआर कोशिमा, एडिशनल एसपी सुनील शर्मा व सीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।
घटना से कुछ दूरी पर लावारिस मिली बाइक
घटना से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक भी मिली है। जिसके दोनों पहिए गायब हैं। महामाया पहाड़़ पर स्थित ऑक्सीजन पार्क चौक के पास सड़क किनारे बाइक मिली, जिसका नंबर सीजी 15 सीसी 6763 है। उक्त नंबर की जांच कराई गई तो बाइक बतौली क्षेत्र का पता चला रहा है। स्थानीय लोगों ने बाइक के संबंध में पुलिस को बताया कि यह पिछले दो-तीन दिनों से खड़ी है।
काफी मशक्कत से खाई से निकाला गया शव
दो बोरी में क्षत-विक्षत शव 20 फीट गहरे खाई में था, वह भी झाडिय़ों के बीच। पुलिस को वहां पहुंच कर शव ऊपर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस स्थान पर शव मिला वहां काफी संख्या में मुर्गियां भी फेंकी गईं हैं, मुर्गियां भी सड़ चुकी थीं। इससे शव व मुर्गियों से काफी बदबू आ रही थी।