अंबिकापुर

सैलून में छोटे भाई की अच्छी कमाई देख बड़े भाई को होती थी जलन, उतार दिया मौत के घाट

Brother murder: छोटे भाई को अच्छे से कमाता देख बड़े भाई को गुजरा नागवार, शराब के नशे में धुत होकर (drunken brother) छोटे भाई से करने लगा विवाद, इसी बीच टांगी से उसके सिर पर कई बार किया प्रहार, अस्पताल में भर्ती भाई की हो गई मौत, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Police arrested)

अंबिकापुरDec 19, 2021 / 12:19 am

rampravesh vishwakarma

Brother murder

अंबिकापुर. Brother Murder: परिवार का सदस्य जब अच्छी कमाई करता है तो घरवाले खुश होते हैं। वे चाहते हैं कि वह और ज्यादा तरक्की करे। लेकिन शहर से लगे ग्राम हंसुली में बड़े भाई को यह रास नहीं आ रहा था कि उसका छोटा भाई अच्छी कमाई करे और अच्छे से रहे। इधर सैलून में अच्छी कमाई कर रहे छोटे भाई से बड़े भाई को जलन होने लगी। 2 दिन पूर्व बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे भाई से विवाद (Dispute from younger brother) किया और टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर स्थिति में उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। यहां इलाज के दौरान एक दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली (Kotwali) में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हंसुली निवासी सिनोदर ठाकुर पिता नयन ठाकुर उम्र 25 वर्ष सैलून चलाता था। इस बात से उसका बड़ा भाई इसरन नाराज था और उसकी अच्छी कमाई होने से नाराज रहता था। 16 दिसंबर की शाम को वह शराब सेवन कर घर आया और अपने छोटे भाई सिनोदर से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान उसने गुस्से में आकर घर में रखे टांगी से सिनोदर के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

डंडे से मां की पिटाई कर रहा था बेटा, बचाने पहुंची बहन को उतार दिया मौत के घाट


अस्पताल में तोड़ दिया दम
छोटे भाई के ऊपर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल (Serious injured) करने की जानकारी मिलने पर सिनोदर के परिजन ने उसे इलाज के लिए संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College hospital) में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान 1 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई।

हत्या की खबर पर पहुंची पुलिस, दूसरे कमरे में जाकर देखा तो फांसी पर लटक रही थी एक और लाश


परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
युवक की मौत (Young man death) के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। मृतक के परिवार वालों ने एक दिन पूर्व ही इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी इसरन के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायाल में पेश किया, जहां से उसे जेल भज दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / सैलून में छोटे भाई की अच्छी कमाई देख बड़े भाई को होती थी जलन, उतार दिया मौत के घाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.