गौरतलब है कि सतीश सिंह लुंड्रा जनपद कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ है। उसका लुंड्रा जनपद में ही पदस्थ सब-इंजीनियर अंबिकापुर निवासी रावेंद्र यादव से ऑडिट के बदले रिश्वत मांगते ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ऑडियो वायरल होने के दूसरे ही दिन शनिवार को सब-इंजीनियर रावेंद्र यादव का ग्राम पंचायत सहनपुर के सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है। सीसी रोड मूल्यांकन के नाम पर सब-इंजीनियर द्वारा रुपए मांगे गए थे। रुपए लेकर पहुंचे सरपंच ने अपने सहयोगी के माध्यम से वीडियो मोबाइल पर बनवा लिया था। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है।
सब-इंजीनियर व सरपंच के बीच बातचीत का अंश
वायरल वीडियो में सरपंच यह कहता दिख रहा है कि फोटो ला दिया हूं अब मूल्यांकन कर दीजिए। इस पर सब-इंजीनियर रावेंद्र यादव कहता है कि आज तो मीटिंग है, कल के बाद पूरा कर दूंगा। सरपंच द्वारा गंगा द्वारा किए गए हैंडपंप के मूल्यांकन की भी बात करता है। इस पर सब-इंजीनियर उसे भी जल्द ही कर देने की बात कहता है।
इसी बीच सब-इंजीनियर कहता है कि तुम करोड़ों के काम ला रहे हो, थोक में 2-3 लाख रुपए मेरे पास जमा कर दो। इस पर सरपंच कहता है कि अपना अकाउंट ही आपको दे देता हूं। वहीं सरपंच कहता है कि अपना वाला तो दे रहा हूं। वह यह भी कहता है कि कितना देने को बोले थे। इस पर सब-इंजीनियर 10 हजार की बात कहता है।
इसी दौरान सरपंच अपनी जेब से कुछ रुपए निकालकर सब-इंजीनियर के हाथों में रख देता है और कहता है कि गिन लीजिए, कम तो नहीं है। इसके बाद सब-इंजीनियर कहता है कि गंगा के हैंडपंप वाला काम भी कर दूंगा, उसका पैसा नहीं लूंगा।
मुझे नहीं है जानकारी
मुझे ऑडियो वायरल होने की खबर मिली थी। रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से ही जानकारी मिल रही है। आप मुझे वीडियो सेंड कर दीजिए, इसके बाद जांच करवाता हूं।
नूतन कंवर, जिला पंचायत सीईओ, सरगुजा
कोर कटिंग व टेस्टिंग का लिया था पैसा
मैंने सीसी रोड मूल्यांकन के लिए शासन के नियमानुसार कोर कटिंग व टेस्टिंग का पैसा सरपंच से लिया था। इसका रसीद भी दिया था। मैंने रिश्वत का पैसा नहीं लिया है।
रावेंद्र यादव, सब-इंजीनियर, लुंड्रा जनपद