अंबिकापुर

Breaking News: जिस युवा कांग्रेसी नेता की मां-बेटियों ने सर्किट हाउस में की थी पिटाई, उसने खाया जहर

Try to suicide: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, 26 जनवरी की दोपहर मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahariya) की मौजूदगी में दिया था घटना को अंजाम

अंबिकापुरJan 28, 2021 / 12:43 pm

rampravesh vishwakarma

Congress leader Onimesh Sinha

अंबिकापुर. 26 जनवरी को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा की एक महिला ने 2 बेटियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी वहां मौजूद थे। इस घटना से कांग्रेसी नेता क्षुब्ध था।
उसने पुलिस अधिकारियों पर उसकी तरफ से की गई शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। इसी बीच गुरुवार की सुबह ओनिमेश सिन्हा ने चूहामार दवा खा लिया। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से राजनीतिक गलियारे समेत शहर में खलबली मच गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yxtgx
गौरतलब है कि शहर के शंकरघाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी बड़ी बेटी को रायपुर में बंधक बनाए जाने का आरोप युवा कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा पर लगाया था। इसकी शिकायत भी महिला ने कोतवाली थाने के अलावा आईजी से की थी।
महिला को पता चला कि 26 जनवरी को ओनिमेश सिन्हा सर्किट हाउस में नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलने पहुंचा है। इसी बीच महिला अपनी 2 अन्य बेटियों के साथ दोपहर में वहां पहुंच गई और उसकी एक बेटी ने उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद महिलाओं ने उसे मारने के लिए दौड़ाया था। इस घटना के बाद एसपी टीआर कोशिमा मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पूरा मामला क्लीयर किया था।

कांग्रेसी नेता ने खाई चूहामार दवा
महिलाओं की पिटाई से कांग्रेस नेता क्षुब्ध था, वहीं संगठन में भी उसके खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। वहीं कांग्रेसी नेता का कहना था कि उक्त परिवार के खिलाफ उसने भी कई बार थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच गुरुवार की सुबह उसने चूहामार दवा का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में सामान्य है हालत
कांग्रेसी नेता ओनिमेश सिन्हा द्वारा चूहामार दवा खाने की सूचना मिली थी। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत सामान्य है।
भारद्वाज सिंह, टीआई कोतवाली

Hindi News / Ambikapur / Breaking News: जिस युवा कांग्रेसी नेता की मां-बेटियों ने सर्किट हाउस में की थी पिटाई, उसने खाया जहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.