अंबिकापुर के भट्ठी रोड गणेश दादा गली निवासी शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह 25 वर्ष व उसका दोस्त शिकारी रोड बौरीपारा निवासी विकास लकड़ा पिता धरमदेव लकड़ा 26 वर्ष कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 से शनिवार को कोरबा गए थे। विकास भगत की चठिरमा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप है। (Breaking news)
पेट्रोल पंप से संबंधित काम निपटाकर दोनों अंबिकापुर लौट रहे थे। दोनों दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया के ग्राम लमना के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सडक़ से उतरकर खेत (Breaking news) में गिर गई।
इसी बीच ट्रक भी कार के ऊपर जा चढ़ा। इससे कार में आग लग गई और ट्रक भी जलने लगा। हादसे में शिवम सिंह व विकास लकड़ा की कार के भीतर ही जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें
Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
Breaking News: दमकल की टीम ने बुझाई आग
पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिर कार के भीतर से दोनों युवकों का शव (Breaking News) बाहर निकाला गया। शवों को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे में दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।एक माह पहले ही हुई थी पिता की मौत
इस घटना (Breaking news) का सबसे दुखद पहलू यह है कि एक महीने पूर्व ही मृतक शिवम सिंह के पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। वे वेटनरी विभाग में पदस्थ थे। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नियुक्ति होने वाली थी। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। अब शिवम के घर में उनकी मां व बहन ही बचे हैं।