अंबिकापुर

Breaking News : दो ट्रकों में नहीं देखी होगी ऐसी भीषण भिड़ंत, उड़ गए परखच्चे, दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत, गैसकटर से काटकर निकाला

एक ड्राइवर (Truck driver) की मौके पर ही हो गई मौत जबकि दूसरे ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में तोड़ दिया दम

अंबिकापुरJun 19, 2019 / 03:39 pm

rampravesh vishwakarma

Truck accident

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनगरा जंगल में मंगलवार की रात 2 ट्रकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत (Trucks accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं एक ड्राइवर (Driver death) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे ट्रक का ड्राइवर करीब 2 घंटे तक गंभीर हालत में वाहन में ही फंसा रहा।
गैसकटर से वाहन को काट उसे बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान अलसुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के परिजन को इसकी सूचना दे दी है।
 

भिलाई-दुर्ग (Bhilai-Durg) निवासी दिन मोहम्मद पिता सफुर अली 40 वर्ष मंगलवार की सुबह रायपुर से ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीबी-3796 में क्लिंकर लोड कर बनारस (Benaras) के लिए निकला था। वह रात करीब 9.30 बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनगरा जंगल में पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीआर-9215 से आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई।
हादसे में अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Driver death) हो गई, जबकि दिन मोहम्मद गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फंसा रहा। वहीं दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से चकनाचूर हो गए।
 

Accidental truck
गैसकटर से काटकर निकाला गया बाहर
दुर्घटना की सूचना पर लटोरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गैसकटर से ट्रक को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया।
पुलिस द्वारा उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की अलसुबह 4 बजे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के परिजन को सूचना दे दी है।
 

सरगुजा में सड़क हादसों से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Road accident

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Hindi News / Ambikapur / Breaking News : दो ट्रकों में नहीं देखी होगी ऐसी भीषण भिड़ंत, उड़ गए परखच्चे, दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत, गैसकटर से काटकर निकाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.