सिंहदेव व शुक्ला ने कहा कि 15 साल जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में नान घोटाला, आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, पूरे प्रदेश में चिट् फण्ड कंपनी का जाल, सैकड़ों गौ माताओं की भूख और प्यास से मौत, झलियामारी काण्ड, नक़ली दवाई, किसानों के साथ अत्याचार, आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण, झीरम नरसंहार, नक्सलवाद का फैलाव सहित ऐसे अनगिनत कारनामें भाजपा सरकार के कुशासन में हुए।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस शासन में किसानों का कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना, आदिवासियों की अधिगृहित जमीन वापस देने का कार्य, धन्वन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल का निर्माण, बेरोजगारी भत्ता, सरकारी अंग्रेजी महाविद्यालय का निर्माण, पीएससी, व्यायापम के परीक्षा फार्म निशुल्क किए, राम वन गमन पथ का निर्माण, कौशल्या माता मंदिर निर्माण सहित कई जनकल्याणकारी काम हुए हैं।
अब जनता को तय करना है कुशासन व सुशासन में वह किसे अवसर प्रदान करेगी। इसी तारतम्य में एनएसयूआई के नव चयनित प्रवक्ता भी काम करेंगे। प्रदेश में नफरत और झूठ के वायरस से लडऩे एनएसयूआई में प्रवक्ताओं की फौज बनाई जा रही है।
ये प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को, 15 साल के कुशासन और केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को घर-घर, छात्र छात्राओं के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे।
आने वाले चुनाव में कांग्रेस को होगा फायदा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि एनएसयूआई की इस पहल से निश्चित ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा। छात्रों को कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए काम बताकर विचारधारा से जोडऩा है, जिससे प्रदेश के 4 लाख से अधिक वोटरों का फायदा पार्टी को हो।
यह भी पढ़ें Video: 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक और पटवारी कैमरे में कैद, आप भी देखें वायरल वीडियो
आने वाले चुनाव में कांग्रेस को होगा फायदा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि एनएसयूआई की इस पहल से निश्चित ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा। छात्रों को कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए काम बताकर विचारधारा से जोडऩा है, जिससे प्रदेश के 4 लाख से अधिक वोटरों का फायदा पार्टी को हो।
मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा ने कहा कि पंजीकृत छात्रों के जिले में साक्षात्कार एवं टैलेंट हंट के माध्यम से प्रवक्ता चयन किए जाएंगे। 20 जुलाई तक कार्यकर्ता पंजीयन करा सकते हैं। 1 अगस्त से चयन प्रक्रिया शुरु होगी।
कार्यकर्ताओं के लिए सुनहरा प्लेटफॉर्म
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जो लोग अपने विचार और बात रखना चाहते हैं, जो छात्र एनएसयूआई में प्रवक्ता बनना चाहते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सुनहरा प्लेटफार्म देने जा रहीं है। बोल छत्तीसगढिय़ा बोल प्रवक्ता चयन के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जो लोग अपने विचार और बात रखना चाहते हैं, जो छात्र एनएसयूआई में प्रवक्ता बनना चाहते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सुनहरा प्लेटफार्म देने जा रहीं है। बोल छत्तीसगढिय़ा बोल प्रवक्ता चयन के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया।
इस दौरान महापौर अजय तिर्की, हेमंत सिन्हा, अजय सिंह, प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा, शुभम जायसवाल, आतिफ रजा, सुरेंद्र गुप्ता, गौतम गुप्ता, रजत सिंह, वैभव पांडे, प्रमोद जायसवाल, ऋषिराज मिश्रा, ऋषिराज सिंह, गलेंद्र यादव, आशीष जायसवाल, जीशान, रेहान, वसीम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।