उन्होंने भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा है कि 24 अप्रैल को कोविड (Corona) के नियमों का पालन करते हुए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अपने-अपने घरों के बाहर धरने पर बैठें।
भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा सहित पूरे प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है। स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) के गृह जिले में कोरोना (Covid-19) के मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
कोविड-19 वार्ड में मरीजों को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है, ऑक्सीजन युक्त बेड की कमी के कारण अधिकांश गंभीर मरीजों को भी होम आइसोलेट किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के अधिकांश जांच मशीन खराब रहते हैं या फिर ऑपरेटर नहीं रहते। कोरोना में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रहीं हंै जिसके कारण मरीज और उनके परिजन इन दवाइयों को अन्य जगहों से उच्च दामों पर खरीदने पर विवश हंै।
स्वास्थ्य सुविधा देने में कांग्रेस सरकार नाकाम
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरगुजा जिले की स्वास्थ्य सुविधा (Health facility) में अत्याधिक गिरावट ने लोगों को कोरोना रूपी काल कोठरी मे धकेल दिया है। स्वास्थ्य विभाग में फैले अव्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधा देने में नाकाम इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।